ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar pradesh News उद्योग और समाजसेवा में यूपी मे अग्रणी हैं पूरन डावर

आगरा ही नहीं, देश के प्रमुख फुटवियर उद्योग में पूरन डावर जी का उल्लेखनीय नाम है। आगरा से फुटवियर निर्यात को बढ़ावा देने और इसे विश्व फुटवियर मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने में उनकी अग्रणी भूमिका है।

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

 सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी अग्रणी भूमिका रही है। आगरा मे समाजसेवा के साथ बेरोजगारों को रोजगार दिलाने को प्रयत्नशील है पूरन डावर | लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन द्वारा चलें, शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदना करने अभियान के द्वितीय चरण में प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी पूरन डावर को “तपन शिखर सम्मान “से अलंकृत किया गया। उनके भरतपुर हाउस स्थित आवास पर लीडर्स आगरा के पदाधिकारी पहुंचे। लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन, पार्षद शरद चौहान, रंगकर्मी अनिल जैन ने डावर को शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम संयोजक आदर्श नंदन गुप्ता, सुनील बग्गा, मेहरवान् खान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।सतीश शर्मा, मेहरवान् खान ने इलायची की माला पहनाई, आयुषी गुप्ता, हरिकांत शर्मा, राजू सविता ने लीडर्स आगरा की विशेष पट्टीका पहनाई, सुनील जैन, पार्षद शरद चौहान, राजदीप ग्रोवर,राहुल जैन, दीपक वर्मा, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, आयुषी गुप्ता ने उनको “तपन शिखर सम्मान” से नवाज़ा |
सुनील जैन ने श्री डावर औद्योगिक और सामाजिक सेवाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि श्री डावर ने सन् 1994 में आगरा फुटवियर मेन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर की स्थापना की । एएफएमईसी फुटवियर उद्योग में बौद्धिक संपदा अधिकारों का सबसे बड़ा सम्मेलन भी आयोजित करता है। डाबर जी आगरा विकास फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो आगरा शहर के विकास और वृद्धि के लिए समर्पित है। पूरन जी भारत सरकार के एमएसएमई के राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के तत्वावधान में चमड़ा निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं। सक्षम डावर चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर आप निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। इस माध्यम से गरीबो को मात्र 10 रूपये मे भरपेट भोजन उपलब्ध कराने मे उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है, यह भोजन मशीनो द्वारा हॉजेनिक नियम से तैयार होता है, कोरोना मे लाखो पैदल यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया गया | अन्य माध्यम से इनके द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इनके सामाजिक और औद्योगिक योगदान पर लीडर्स आगरा ने उन्हें “तपन शिखर सम्मान” प्रदान किया है।
श्री डावर ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि लीडर्स आगरा द्वारा जो अभियान चलाया गया, वह समाज में उपयोगी है और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना में वृद्धि कर रहा है। इससे परिवार की डोर मजबूत होती है, बल्कि यह मुहिम बुजुर्गो का सम्मान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करती रहेगी |
इस अवसर पर,पार्षद शरद चौहान, लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, अनिल जैन रंगकर्मी, राहुल जैन, मेहरवान् खान, डॉ अशोक कुशवाहा, सुनील बग्गा,दीपक वर्मा आयुषी गुप्ता, सतीश शर्मा, हरिकांत शर्मा, राजदीप ग्रोवर,राजू सविता,आशुतोष शर्मा,आदि मौजूद  थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button