ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News सरकारी स्कूल की बाउंड्री बना मगर गेट नहीं है।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत नरियारा नगर पंचायत की स्कूलों की दशा दुर्दशा इतनी खराब है कि स्कूलों की बाउंड्री वाल बना दी जाती है मगर गेट की व्यवस्था नहीं है यह आलम पुरानी बस स्टैंड में संचालित स्कूलों की व्यवस्था को देखते ही बन रहा है यहां की स्कूलों में बाउंड्री वाल बना है मगर गेट नहीं है। तथा इसके अंदर प्रवेश करने के बाद ऐसा देखने को मिलता है कि और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है जहां पर की मदिरापान करने के बाद डिस्पोजल गिलास एवं शराब की बोतलों को फेंक कर चले जाते हैं।
वजह सिर्फ इतना है कि गेट की व्यवस्था नहीं है राज्य शासन के द्वारा खर्च की जाती है मगर गेट की व्यवस्था नहीं की जा रही है यहां तक के की अगर पंचायत को राशि प्रदान की जाती है समुचित विकास के लिए तो वह भी व्यवस्था नहीं कर पाता क्योंकि पंचायत के पास मूलभूत राशि की व्यवस्था की जाती है उन मूलभूत राशियों की बंदर बाटकर खत्म कर दी जाती है मगर स्कूलों की गेट की व्यवस्था पंचायत द्वारा नहीं की गई है लोक निर्माण विभाग द्वारा भी किसी भी प्रकार की रुचि नहीं ले रही है और यहां तक की अगर गेट की व्यवस्था कर दी गई होगी तो कागजों में ही सिमट कर रह गई है यह स्थिति देखने को मिलती है।हमने जब पुरानी बस स्टैंड की स्कूलों की व्यवस्था को देखी तो दैनिय अवस्था में है।
इस समाचार के प्रकाशन के आधार पर अगर त्वरित कार्यवाही नहीं किया गया तो उस स्थिति में स्कूल नहीं रह जाएगा यह शराबियों का अड्डा बन जाएगा पूर्ण रूप से।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button