ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News विश्व निवेशक सप्ताह 2024 के अन्तर्गत निवेशक जागरुकता सेमिनार का आयोजन

ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना  राजस्थान

सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में सेबी एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व निवेशक सप्ताह -2024 के अन्तर्गत स्मार्ट निवेशक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता सेबी ट्रेनर व पगडंडी ग्रुप कंपनीज की साईओ अल्का पारीक और उनकी सहायक हेमलता शर्मा ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों को भविष्य में किये जाने वाले निवेश, पोर्टफोलियो प्रबंध, निवेश करने संबंधी बरतने वाली सांवधानियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जोखिम भरे निवेश से बचने के लिए पी.पी.टी एवं डाक्यूमेट्री के जरिए सुरक्षित व स्मार्ट निवेश की सलाह दी। इसके साथ ही स्मार्ट इन्वेस्टर बनने के लिए आय के साथ जोखिम प्रबंधन के तरीके बताएँ। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छात्रों को शिक्षित तथा वितीय साक्षरता प्रदान करना ताकि वे अपने व्यक्तिगत वित्त पर सही निर्णय ले सके। स्टॉक और निवेश जटिल वितीय क्षेत्र है जो शुरुआती स्तर के निवेशक के लिए अनिवार्य है। सेमिनार का उदघाटन वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ए.क्यू चिश्ती के द्वारा किया गया मंच संचालन प्रो. मनमोहन सैनी ने किया साथ ही पूंजी बाजार में निहित जोखिम से अवगत करवाया इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. राजीव रंजन, प्रो. चन्द्र प्रभा, डॉ. ज्योति शर्मा, प्रो. ऋचा गौड, प्रो. खुशबू जांगिड, प्रो. निधि वर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button