ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News जमीनी स्तर पर मतदाताओं को करें जागरूक – उपायुक्त

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को समाहरणालय के सभागार में स्वीप (सिस्टेमैटिक वॉटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग की समीक्षा की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हाउस टू हाउस स्वीप एक्टिविटी का आयोजन कर जमीनी स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान जहां कम मतदान हुआ वहां विशेष ध्यान केंद्रित कर स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करें।

बैठक के दौरान स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर अवेयरनेस फॉरम, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रेड यूनियन, कैंपस एंबेसडर, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, सभी 2372 मतदान केंद्र में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ 18 अक्टूबर को तथा 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक आयोजित कर स्वीप गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हैप्पी स्ट्रीट, दीपावली महोत्सव, हाफ मैराथन, मशाल जुलूस, फूड फेस्टिवल, मानव श्रृंखला, रैली इत्यादि का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह के अलावा स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button