ब्रेकिंग न्यूज़
अभिनेत्री कुमकुम सेंगर अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ी।
अभिनेत्री कुम कुम सेंगर जो कि मूल रूप से ग्वालियर मध्य प्रदेश कि रहने वाली हैं। वह वर्तमान में मुम्बई बॉलीवुड में कम कर रही हैं। और पहले भी वह बतौर मुख्य अभिनेत्री म्यूजिक विडिओ एल्बम में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री होने के साथ साथ वह एक गायिका भी हैं। अब वह उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले में स्थित अत बंदे फिल्म प्रॉडक्शन हाउस के साथ जुड़ी हैं। जो कि पहले भी बॉलीवुड गायकों को लेकर काम कर चुका है।और जल्दी ही बड़ी बड़ी फिल्में और वेबसीरिज भी बनाई जाएंगी।बात चित के दौरान अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी जी ने बताया कि जल्दी ही कुम कुम सेंगर बॉलीवुड गायकों के गीत और पंजाबी एल्बम, वेबसीरीज, फ़िल्म, इत्यादि मैं नजर आएंगी। कास्टिंग डायरेक्टर शिवा सीड और सीएमडी मनीष सिंह मनि ने संवाददाता को यह सूचना दी।