Madhya Pradesh News अर्धनग्न होकर बैठते हैं कुर्सी में मास्टर साहब
47 बच्चों का भविष्य अंधकार में पन्ना जिले की शिक्षा व्यवस्था कि कुछ तस्वीरें सामने आई

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह पटेल पन्ना मध्य प्रदेश

हमारे देश और समाज में शिक्षक का क्या मह्तव है या स्थान है ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है लेकिन शिक्षा जगत को शर्मशार कर देने वाला शराबी हैड मास्टर ने तो हदे पार कर दी पन्ना जिले में अफसरशाही इस कदर हावी है कि लोग कुछ भी सुनने देखने को तैयार नहीं है। जो मन में वो कर रहे हैं। ऐसा ही मामला अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के राजापुर सिल्हाई शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल का मामला सामने आया
। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना कि शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक केशब सिंह जो स्कूल जाने से पहले ही नशे में चूर हो जाते हैं। स्कूल पहुंचते-पहुंचते शिक्षक नशे में इतने डूब जाते हैं कि कपड़े उतार कर कुर्सी मे बैठकर मोबाइल मे फ़िल्मी गाने या वीडियो देखने में एकदम मस्त रहतें है,उन्हें बच्चों से अच्छे से बात करने और पढ़ाने तक की हिम्मत नहीं रह जाती शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है, लेकिन लापरवाह शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है


Subscribe to my channel