ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News कलीनगर तहसील में लेखपाल और कानूनगो की सरपरसती में धड़ल्ले से हो रहा फर्जीवाड़ा,

रिपोर्टर अवनीश कुमार जिला पीलीभीत  उत्तर प्रदेश

पिछड़ी जाति के व्यक्ति का बना दिया दिया अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, घूसखोर कानूनगो और लेखपाल ने आर्थिक लाभ लेकर कर दिया बड़ा खेल, गांव के शिवकुमार की ज़मीन कब्ज़ाने वाले दबंगों ने पीड़ित के खिलाफ थाने मे दिया था अनुसूचित जाति बताकर पुलिस को प्रार्थना पत्र, अपने आप को फर्जी अनुसूचित जाति का दिखाकर मुकदमा दर्ज करने वाले दबंग की खुली थी पोल, पीड़ित का आरोप दबंग के फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर जानकारी लेने के दौरान कानून गो और लेखपाल भी पीड़ित से गाली गलौच सहित कर चुके है मारपीट पीड़ित की शिकायत पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता ने माधौटांडा पुलिस को दिए कानूनगो और लेखपाल पर FIR के आदेश, थाना माधौटांडा क्षेत्र के बूंदीभूड़ गांव का मामला।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button