ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News प्रिया मौर्या को इंसाफ दिलाने के लिए गरजा गुलाबी गैंग, राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन दिया डीएम को

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

फतेहपुर,01 अक्टूबर।आज मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रट पहुंच कर न्याय के लिए आवाज बुलन्द की गई जहां जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन भेज कर न्याय दिलाए जाने हेतु पुरजोर मांग की गई ज्ञापन में लिखित तीन बिंदु इस प्रकार से रहे कि विगत 25 सितम्बर को जिले के खागा स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की एक होनहार छात्रा प्रिया मौर्य ने छेड़खानी और अभद्रता से आजिज होकर कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी बस चालक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही करते हुए बेटी प्रिया को न्याय दिलाया जाए अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा आखिर बेटियां कब सुरक्षित होंगी सरकार के दावे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे क्या नारे बन कर ही दम तोड देंगे यहां बेटियां विद्यालय तक में भी सुरक्षित नहीं हैं अतः अतिशीघ्र दोषियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाया जाए बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दी जाए अपराधी जेल में हों दूसरी मांग जनपद मे संचालित स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे व मानक एवं मान्यता की सघन जांच के साथ छात्रों की सुरक्षा संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए वहीं तीसरी मांग महिला उत्पीडन प्रकरणों पर थानों में पुलिस तत्काल सुनवाई करे हीलाहवाली बंद हो इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, प्रीती देवी, राजरानी दिवाकर, सुमन वर्मा, सत्यवती, संयोगिता वर्मा, सरोज, ज्ञानमती, नीलू, सतून आदि मौजूद रहीं |

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button