Rajasthan News : ग्राम पंचायत सांतपुर में परिंडे लगाए गए अशोक सिंह

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
आबूरोड विकास अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि गुरुवार को पक्षियों के लिए ग्राम पंचायत सांतपुर सहित कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए है और उनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेवारी कार्मिकों को दी गई है, ताकि भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी मिल सके। इसके अलावा पक्षियों के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में दाना-चुग्गे की व्यवस्था भी की गई साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर परिडे लगाये गए हैं इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी अशोक सिंह द्वारा पंचायत परिसर में
पौधशाला स्थापित किया गया ग्राम विकास अधिकारी अशोक सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पौधशाला की उचित देखरेख हो सके, इसके लिए ग्राम पंचायत परिसर में पौधशाला विकसित के लिए, पानी की पर्याप्त व्यवस्था और परिवहन पहुंच की सुगमता का भी ध्यान रखा जाएगा। पौधशाला की सुरक्षा के लिए वायर फेंसिंग/सुरक्षा दीवार आदि व्यवस्था की गई है, इस अवसर पर सरपंच केली देवी ,वार्ड पंच प्रताप कुमावत, कनिष्ठ लिपिक सोनिया रानी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मगन लाल आदि मौजूद रहे।