ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News खप्टिहाकलां के मजरा नयाडेरा की किशोरी सोमवार को केन नदी में जहां डूबी थी, वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर उसका शव मिला। शव देखते ही मां सहित बहनें दहाड़े मारकर रोने लगी।

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश

पैलानी,गांव निवासी साजन निषाद की चार बेटियों में तीसरे नंबर की 11 वर्षीय सपना गांव के ही प्राथमिक विद्यालय कक्षा चार की छात्रा थी। सोमवार सुबह स्कूल न जाकर हमउम्र सहेलियों के साथ जानवर चराने लगी गई। केन नदी में भैंस को नहलाने के दौरान डूब गई। नाविक और गोताखोरों ने नदी में उसकी तलाश की। सोमवार देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया था। मंगलवार सुबह छह बजे घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर गजहाडेरा के पास नदी में शव उतराता मिला। खप्टिहाकलां चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकलवाया और चारपाई पर उसके घर लेकर पहुंचे। चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतका के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय में हुई शोकसभा छात्रा सपना की केन नदी में डूबने से मौत की जानकारी प्राथमिक विद्यालय गजहाडेरा के प्रधानाध्यापक दयाशंकर द्विवेदी के पास पहुंची तो उन्होंने विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा की।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button