Uttar Pradesh News कर्ज की भरपाई न कर पाने से परेशान किसान ने कमरे के अंदर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश
पल्हरी गांव निवासी 43 वर्षीय जगरूप वर्मा पुत्र तोताराम ने रविवार रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी सीता ने शव देखा तो चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। फंदा काटकर शव को नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भतीजे संदीप ने बताया कि छह साल पहले आंधी-बारिश में पड़ोसी की दीवार जगरूप के मकान में गिर गई थी, जिससे उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। मलबे में उसका चार वर्षीय बेटे गुल्लू की दबकर मौत हो गई थी। जगरूप ने मकान बनवाने के लिए साहूकारों से ब्याज पर एक लाख रुपया कर्ज लिया था। यह पैसा पत्नी सीता के इलाज में खर्च हो गया था। जगरूप का मकान भी नहीं बन पाया। उसे कर्ज की भरपाई करने की चिंता सता रही थी। इसी चिंता में जगरूप का मानसिक संतुलन खराब हो गया। परिजन उसका इलाज कर रहे थे। 15 दिन पहले घरवाले इलाज को ले जा रहे थे। तभी मुरवल गांव से वह भाग खड़ा हुआ था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। एक सप्ताह बाद घर आया था। कर्ज की भरपाई न कर पाने और बेटी की शादी की चिंता से परेशान होकर जगरूप ने फांसी लगाकर जान दी