Rajasthan News शनिवार शाम धोरीमन्ना क्षेत्र में तेज अंधड़ व तुफानी बारिश से खेतों में हुए फसल खराबे की सर्वे करवाकर मुहावजा देने की किसानों की मांग

रिपोर्टर बाबू राम बाडमेर राजस्था
बाड़मेर/ धोरीमन्ना क्षेत्र में शनिवार शाम अचानक आए तेज अंधड़ व तुफानी बरसात से खेतों में खड़ी फसलें ( खासकर बाजरा) जमीन पर गिर गई। इससे किसानों को फसलों में नुकसान हुआ है । शनिवार शाम अचानक आए तेज अंधड़ के साथ तुफानी बरसात से खेतों में खड़ी फसलें बाजरा में ज्यादा नुकसान है , मुंग , मोठ , आदि फसलों में भी नुकसान हुआ है अमुक खेतों में हवाओं के साथ हुए बरसात से हाईब्रिड मौठ की कटाई कर इक्कट्ठी की हुई ढैरी भी खराब हुई है किसानों की सरकार से मांग है कि समय पर सर्वे करवाकर खेतों में हुए नुकसान अनुसार मुहावजा दिलाया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस अंधड़ व तुफानी बारिश से धोरीमन्ना क्षेत्र के जाभोजी मंदिर,खारी , कबुली सहित आसपास दर्जनों गांवों में नुकसान हुआ है जाभोजी मंदिर से मोहनलाल कड़वासरा ने बताया कि हमारे खेतों में खड़ी बाजरे की फसल जमींदोज हो गई है बाजरा की फसल में काफी नुकसान हुआ है किसानों की मांग है कि सरकारी नियम अनुसार जांच करवाकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।