Uttar Pradesh News वाराणसी सावधान नंम्बर प्लेट पर अंकित नंम्बर कही आप का तो नही ई चालान से बचने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं सावधान
यातायात #विभाग की #आंख में धूल #झोंकते हुए ऐसे #नंबर #प्लेट पर #अंकित #नंम्बर

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी news
UP 65 DV 8171 या UP 65 DV 0171 आखिर कौन सा नम्बर है सही ?
वाराणसी #कमिश्नरेट #यातायात विभाग से आखिर कब तक बचते रहेंगे ऐसे नंबर प्लेट पर #छेड़छाड़ करने वाले #वाहन #स्वामी
यातायात विभाग के ई – चालान से बचने के लिए वाहन स्वामियों द्वारा अपनाए जा रहे हैं अलग – अलग तरीके
नंम्बर प्लेट पर अंकित नंम्बर से छेड़छाड़ किए हुए गाड़ी चोरी होने पर पुलिस विभाग को भी करना पड़ता है मशक्कत
वाहनों पर लगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के साथ छेड़छाड़ आखिर क्यों ?
यातायात नियम कोई और तोड़ रहा,ई – चालान किसी और के घर पहुंच रहा
वाराणसी शहर में ई – चालान से बचने के लिए कई वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों पर लगी नंबर प्लेट को बदल दिया है,कुछ ने डिजिट नंबर में खेल किया है तो किसी ने पूरी नंबर प्लेट ही बदल दी है अब यातायात नियम तोड़ने पर उस नंम्बर प्लेट पर अंकित नंबर का ई – चालान होता है तो जेब असली वाहन स्वामियों की ढीली हो जाती है।शहर के विभिन्न चौराहों पर कैमरे लगे हुए हैं यातायात विभाग में तैनात जवान भी मोबाइल लेकर प्रत्येक चौराहों पर मुस्तैद भी हैं। यातायात नियम तोड़ने के दौरान वाहनों पर लगी नंबर प्लेट पर अंकित नंम्बर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ई – चालान की कार्रवाई भी करते है, लेकिन इनसे बचने के लिए अधिकतर वाहन स्वामियों ने नंबर प्लेट में गलत नंबर दर्ज कराया है ताकि नियम तोड़ने पर उनके वाहनों का ई-चालान ना हो सके और वह सड़कों पर रफ्तार भरते हुए यातायात विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे।
यातायात विभाग की आंख में धूल झोंकते ऐसे नंबर प्लेट जिसमें असली गाड़ी के नंबर प्लेट पर एक अंक में हेरा – फेरी कर देते हैं ताकि ई-चालान ना होने पाए यही नहीं न जाने ऐसी कितनी गाड़िया यातायात पुलिस कर्मियों के सामने से गुजर जाती हैं और उनका ध्यान ऐसे नंबरों पर नहीं जा पाता है।जब कोई बड़ी घटना हो जाती है तब कड़ाई से पालन कराया जाता है।वाहन स्वामी नंबर प्लेटों पर अंकित नंबर को बदलकर यातायात विभाग को व चौराहों पर लगे कैमरों को धूल झोंकते ही हैं साथ ही साथ नियमों को भी ताख पर रखते हैं।अगर कभी ये गाड़िया चोरी हो जाती है तो पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है, गाड़ी चोरी की शिकायत में तो वह असली नंबर देते हैं लेकिन यह नहीं बताते की गाड़ी के नंबर प्लेट पर अंकित नंबर से छेड़छाड़ भी किए हैं।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
फ़ोटो में दिख रहे बाइक के नंम्बर प्लेट पर अंकित नंम्बर किसी अन्य वाहन का है,इस बाइक का नंम्बर कुछ और ही हो सकता है।लेकिन 0 को 8 बना दिया गया है ताकि ई – चालान किसी और का हो और हम सड़को पर रफ्तार भरते रहे व यातायात विभाग के आँख में धूल भी झोकते रहे।अब देखना है कि वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस नंम्बर प्लेट पर अंकित हुए नंम्बर से छेड़छाड़ करने वाले ऐसे लोगो पर किस प्रकार अंकुश लगाती है।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
@PMOIndia
@myogioffice
@myogiadityanath
@UPGovt
@Varanasi_DM
@Uppolice
@dgpup
@varanasipolice
@DcpVns
@DcpGomti
@VnsDcp
@uptrafficpolice
@varanasitraffic
@TiVaransi
@Addldcp_traffic
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
@हाइलाइट काशी Uttar Pradesh Govt PMO India PMO India : Report Card Yogi Adityanath Uttar Pradesh Traffic Police UP Police PMO, INDIA उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ काशी संदेश Yogi Adityanath Office वाराणसी महाकाल की नगरी Police Commissionerate Varanasi उत्तर प्रदेश पुलिस आईटी विभाग वाराणसी जिला Add Dcp Traffic Varanasi Varanasi Traffic Police