ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News किशोरी हत्याकांड का हुआ खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार

रिपोर्टर गोपाल जी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

फतेहपुर, । जनपद फतेहपुर के थाना बिन्दकी क्षेत्र में छः दिन पहले कोचिंग पढने के लिए गयी किशोरी हत्याकांड का बिन्दकी पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या का सफल अनावण करते हुए संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र उर्फ शीबू पुत्र मुंशीलाल निवासी मो० पैगंबरपुर कस्बा व थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल हुए लोहे की पाइप, घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व सात सौ रुपये नगद भी बरामद किया हैं।
घटना की जानकारी विगत शनिवार को मृतका की मां द्वारा थाना बिंदकी में प्रार्थना पत्र दिया था, कि उसकी 15वर्षीय पुत्री जो शाम को चार बजे कोचिंग पढने के लिए गयी थी। जो वापस नहीं आयी है। शिकायत के दूसरे दिन ही गुमशुदा का शव जाफराबाद बाईपास बहद ग्राम जाफराबाद थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर से बरामद हुआ था।
जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक बिन्दकी को टीमे गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्दशित किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर में लगी चोटों से होना पाया गया था। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103 (1)/238/65 (1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट बढोत्तरी की गयी। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में बिंदकी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सत्यदेव गौतम, उ0नि0नीरज कुशवाहा, कां० तपेन्द्र बघेल, कां0 विशाल सिंह, एसओजी टीम प्रभारी एसओजी विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अनिल सिह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा, आरक्षी विपिन मिश्र, आरक्षी अतुल त्रिपाठी, आरक्षी अभिमन्यु सिंह पटेल, आरक्षी बृजेश पाल, आरक्षी राहुल कुमार और सर्विलांस टीम प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक तारा सिंह पटेल, मुख्य आरक्षी रविन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी शिव सुन्दर, सनत पटेल, अजय कुमार
अंकुश बाबू, रहे। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार हत्या की पृष्ठभूमि में प्रेम प्रसंग बताया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button