ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News चौकी घुवारा पुलिस ने 10 पेटी, 90 लीटर अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार कीमत करीब 5 लाख रुपए किए जप्त

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी क्रम में चौकी घुवारा पुलिस द्वारा भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
चौकी घुवारा पुलिस को दोपहर रोड पेट्रोलिंग के दौरान भगवा तरफ से एक कार में अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित स्थान पर पहुंची, संदेह के आधार पर सफेद रंग की कार को रोका गया जिसने नहीं रोका, पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया। कार के चालक ने कार साइड में खड़ी कर खेत की बारी का फायदा उठाकर कच्चे रास्ता से भाग गया। अवैध शराब तस्कर कार चालक की पहचान कनई लोधी निवासी पनवारी के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर 7 पेटी प्लेन देसी मदिरा, 3 पेटी देसी मदिरा मसाला मिली। कुल अवैध शराब मात्रा करीब 90 लीटर कीमत करीब 50000 रुपये एवं सफेद रंग की हुंडई एक्सेंट कार सहित कुल कीमत 5 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जप्त की गई। अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त कर आरोपी कनई लोधी ग्राम पनवारी के विरुद्ध थाना भगवा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपी कनई लोधी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रमोद रोहित चौकी प्रभारी घुवारा, स.उ.नि. रूपराम पटैरिया, प्रआर. रामप्रकाश, आर. वीरेन्द्र सिंह, आर.चालक विजय यादव, व अन्य चौकी स्टाफ की रही

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button