ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News रेलवे पुल से सटे कैटरिंग लोगो के आवागमन में बना मुसीबत

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर तीन ओवर ब्रिज जिसमें बीच वाला ओवर ब्रिज काफी दिनों से बंद था जिसमें पुनः निर्माण कार्य प्लेटफार्म न 9 से प्रारंभ किया जा रहा है जहां से निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है वहां पर कैटरिंग की तीन स्टॉल स्थापित थी जिनको स्टेशन मास्टर एवं डिवीजन कामर्शियल इनसपेकटर अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है जिसमें एक कैटरिंग स्टाल प्लेटफार्म नंबर 9 पर पश्चिम ओवर ब्रिज के सटे लगा दिया है जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वही आस पास के सटे अन्य कैटरिंग की दुकान भी प्रभावित हो रही है रेलवे के मानक पूरा कर कैटरिंग स्टाल लगा रहे लोगो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और परेशानी खड़ी हो गई है। कैटरिंग स्टाल की जगह लगाने की वैसे स्टेशन पर बहुत है लेकिन ब्रिज से सटे स्टाल लगाना या लगवाना जो जिम्मेदारो पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। और कुछ और ही स्थिति बया करता है अब ऐसी स्थिति में स्टाल नही हटाया गया तो कभी भी कोई अनहोनी घटनाएं घटित हो सकती है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button