ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News राजस्थान पाली जिले में मां वाउचर योजना में पहले दिन 92 कूपन किये जारी, मां वाउचर योजना में 27 सोनोग्राफी सेंटर पर होगी निःशुल्क सोनोग्राफी

पाली, 18 सितंबर 2024/ गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए राज्य सरकार ने मां वाउचर योजना शुरू की है, जिसमें पीएमएसएमए प्लस पर जिले में चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं को 92 कूपन सोनोग्राफी के लिए जारी किए गए।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि राजस्थान बजट घोषणा के अनुसार मां वाउचर योजना की शुरुआत हुई है। जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस से सीएचसी व पीएचसी पर इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान की एक सोनोग्राफी निःशुल्क कराई जाएगी। इसमें जिले के 27 निजी सोनोग्राफी सेंटरों को जोड़ा जोड़ा गया है, जिससे गर्भवती महिलाओं को उन्हीं के एरिया में सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि योजना के प्रारंभ होने के पहले दिन पाली जिले में 92 कूपन सोनोग्राफी के लिए जारी किए गए, इनमें से सोजत ब्लॉक में 19, खारची ब्लाक में 17, देसूरी ब्लॉक में 14, सुमेरपुर ब्लॉक में 8, बाली ब्लॉक में 7, पाली ब्लॉक 7, रोहट में 6, रानी ब्लॉक में 5, नाडी मोहल्ला यूपीएचसी में 4, टैगोर नगर यूपीएचसी में 3, हाऊसिंग बोर्ड यूपीएचसी में 1, प्रताप नगर यूपीएचसी में 1 गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए मां योजना का कूपन जारी किया गया, जिसमे से 10 लाभार्थी महिलाओं ने बुधवार को निःशुल्क सोनोग्राफी कूपन से इन निजी सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी करवाई। उन्होंने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत जारी के किए गए कूपन से सोजत ब्लॉक में सोजत रोड में सर्वाधिक 7 सोनोग्राफी निशुल्क की गई। इसी तरह सुमेरपुर, बाली व खारची ब्लॉक में एक-एक सोनोग्राफी निजी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी मां वाउचर योजना के तहत कूपन के माध्यम से की गई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button