ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News एचएमएस यूनियन के द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती में शामिल हुए क्षेत्रीय सांसद और विधायक

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

अकलतरा। के एस के महानदी पावर कंपनी के पंजीकृत श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के द्वारा सृष्टि के सृजनकर्ता विश्वशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर स्थापना पूजन, आर्केस्ट्रा में झांकी के साथ जसगीत कार्यक्रम के माध्यम से जगराता हुआ, जिसमे अकलतरा विधानसभा के विधायक राघवेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशांत सिंह 17 सितम्बर को नरियरा के सड़क पारा पोस्ट ऑफिस के पास विराजमान भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन कार्यक्रम में शामिल हुए, तथा 18 सितम्बर को जांजगीर चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े कार्यक्रम स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों और श्रमिकों की खुशहाली की कामना की, इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा जांजगीर चाम्पा की जिलाध्यक्ष रजनी सत्तू साहू जी, महेश कर्ष, संतोषी बरेठ, संतोष भेड़पाल सत्तू साहू, रोशनी राठौर दुर्गेश यादव शामिल हुए।
साथ ही मुलमुला थाना प्रभारी विनोद जाटवर जी समेत आसपास गांव के श्रमिकगण और ग्रामवासी भी पूजन कार्यक्रम शामिल हुए।
एचएमएस यूनियन के बलराम गोस्वामीं ने जानकारी दिया कि हमारे श्रमिक संघ एचएमएस यूनियन के द्वारा विगत वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापना कर पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है, साथ ही धूमधाम से विसर्जन किया जाता रहा है, किन्तु इस बार श्रमिकों के सहयोग से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, जिससे आगामी वर्ष बड़े स्तर पर उत्सव मनाने का रास्ता खुल गया, संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय ने सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशानिक अधिकारियों को पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा इस पूरे आयोजन को संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें लोभन साहू, मूलचन्द नोरगे, रामनाथ केवट, सतीश बर्मन, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, अविनाश महिपाल, रामकृष्ण धीवर, रवि नोरगे, गजेंद्र पुरी, श्रवण निर्मलकर, विजय साहू, राघवेंद्र साहू, विनय मरावी, मुकेश दुबे, रामानंद साहू, बलबीर जगत, शिव नोरगे, प्रदीप टंडन, राजू टंडन, राजेन्द्र साहू, रामचन्द्र निर्मलकर, न्यूतन निर्मलकर, अमित कुर्रे, इंद्रा केवट, रामनरेश मरकाम, लखन राठौर, रामलाल केवट, रघुराज निर्मलकर, नरेश साहू, राधेलाल साहू, रोहित साहू, बसंत राठौर, प्रदीप राठौर, सहित समस्त श्रमिको का विशेष सहयोग रहेगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button