ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News माधोपुर जिले में वतन फाउंडेशन करेगा सभी क्षेत्रों की पचास हस्तियों का सम्मान

रिपोर्टर सूरजमल वैष्णव माधोपुर राजस्थान

माधोपुर जिले की ,एक होटल में वतन फाउंडेशन की मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। जिसमे ” हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” थीम पर वतन फाउंडेशन सवाई माधोपुर ज़िले में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डा एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मोत्सव पर 15अक्टूबर को कलम रत्न सम्मान समारोह आयोजित करेगा। वतन फाउंडेशन के प्रमुख हुसैन आर्मी ने मीडिया को बताया की फाउंडेशन पिछले 9वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमे केवल सरकारी विद्यालयों के जिले में पच्चीस टॉप छात्रों को पुरुस्कृत किया जाता था लेकिन इस वर्ष सभी विभाग जैसे शिक्षा, सामाजिक,चिकित्सा, पशु चिकित्सा,कृषि ,पर्यावरण प्रेमी,सफाई कर्मचारी,,महिला सशक्तिकरण,मनवा जीवन रक्षा में सहयोग करने वाले व जन हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग पचास प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन की सुनीता मधुकर ,कैलाश सिसोदिया ने बताया की फाउंडेशन का उद्देश्य है की सब अपनी अपनी समाज के बच्चो को सम्मानित करते है लेकिन वतन फाउंडेशन सभी समाज के सभी वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के सम्मानित करता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button