धर्मराजस्थानराज्य

Rajasthan News खाटूश्यामजी में एकादशी पर मुख्य मेला आज : नारंगी – गुलाबी फूल और लेमन घास से सजे बाबा श्याम दोपहर 12 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा श्याम

रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

एकादशी पर शुक्रवार को खाटू में बाबा श्याम का मुख्य मेला भरेगा। दोपहर 12 बजे बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। एकादशी पर सूखा मेवा, ऑरेंज कार्नेशन फ्लावर लेमन ग्रास व लाल गुलाब व विशेष इत्र से बाबा का शृंगार किया गया है। गुरुवार को 5.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर कमेटीअध्यक्ष प्रतापसिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य मेले पर 24 घंटे में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है। मेले में 24 घंटे बाबा श्याम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। रात 12 बजे से 12.10 बजे तक बाबा को शयन करवाया जाता है। 50 मिनट तक बाबा का शृंगार किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं होते हैं। भीड़ ज्यादा होने पर इस समय में बदलाव किया जा सकता है।

रथ में विराजमान होकर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा श्याम

मंदिर चौक से दोपहर 12 बजे बाबा श्याम रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। महंत मोहनदास महाराज ने बताया कि जो लोग मंदिर में बाबा का दर्शन नहीं कर पाते हैं। उन्हें दर्शन देने बाबा श्याम एकादशी पर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। खाटूश्यामजी के दर्शन कर श्रद्धालु उपवास खोलते हैं। रथ यात्रा श्याम कुंड, रेवाड़ी वालों की धर्मशाला, बस स्टैंड होते हुए कबूतर चौक पहुंचेगा। द्वादशी को बाबा को खीर चूरमे का भोग लगेगा।

जानिए बाबा खाटूश्यामजी के शृंगार से जुड़ी चीजों का क्या है महत्व

ऑरेंज कार्नेशन नारंगी रंग वीरता व शौर्य का प्रतीक है। इसकी पैदावार प्रमुख तौर पर महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड सहित पहाड़ी क्षेत्रों में होती है। लेमन ग्रास यह नींबू जैसी खुशबूदार घास होती है। नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने के साथ ही इसे तनाव से मुक्ति में दिलाने सहायक माना जाता है। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है। लाल गुलाब से रिश्ते को मजबूती मिलती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। क्लेश दूर होता है। सूखा मेवा काजू-बदाम, किसमिस सहित अन्य ड्राइफ्रूट को शुभ कार्यों में काम लिया जाता है। यह अच्छी सेहत और संपन्नता का प्रतीक है।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button