ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वाराणसी कृष्णमय हुई बाबा कि नगरी आज कृष्ण स्वरुप में दर्शन देंगे

वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानों को सजाया गया

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी बाबा विश्वनाथ, IIT-BHU में मटकाफोड़ प्रतियोगिता का काशी के मंदिरों में हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा नजर आ रहा है। मंदिरों के अलावा कमिश्नरेट के थानों, जंसा थाना कपसेठी थाना मिर्जामुराद थाना लोहता थाना लंका थाना चोलापुर थाना रोहनिया थाना सिगरा थाना जिला जेल में भी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है इस दौरान थानों व जेल को अत्यंत खूबसूरती से सजाया गया। वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अत्यंत हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। IIT-BHU में आज गोविंदा आला रे की धूम है। यहां पर छात्रों ने मटकी फोड़ जन्माष्टमी मनाई है। भगवान बाल कृष्ण को प्रिय माखन की मटकी फूटते ही चारों ओर राधे-राधे और जय श्री कृष्ण का जयघोष होने लगा। पिरामिड बनकर छात्रों ने ‘गोविंदा आला रे’ गाया। आज लड्डू गोपाल के जन्म से पहले ही IIT-BHU के राजपूताना हॉस्टल में आईआईटीएंस ने 25 फीट की ऊंचाई पर लटकी मटकी को फाेड़ा।
इस दौरान छात्रों की पिरामिड पर पानी की बौछारें भी मारी जा रहीं थीं। 10, 5, 3, 2, 1 क्रम से छात्रों ने अपना पिरामिड बनाया था। 2 से 3 बार वे हॉस्टल के कोर्टयार्ड में ही भर भराकर गिर गए। इसके बाद फाइनली उन्होंने माखन की मटकी फोड़ में सफलता पा ही ली। ये सीन देख हर कोई हैरान था कि ये पढ़ाई वाले टेक्नो एक्सपर्ट्स भी मटकी फोड़ कर पा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर बाबा विश्वनाथ भी जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों को कृष्ण स्वरुप में दर्शन देंगे। काशीपुराधिपति के दरबार में सोमवार देर रात जगत के तारणहार का जन्म होगा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का अद्भुत मोरपंख श्रृंगार होगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button