ब्रेकिंग न्यूज़
Maharashtra News सिंदेवाही तहसील भी भारत बंद मे शामिल
सिंदेवाही तहसील मे व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहे. शासकीय कार्यालय, बँक, और अस्पताल सुरू थे

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद,चंद्रपुर, महाराष्ट्र
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जमाती के आरक्षण उपवर्गीकरण और क्रिमिलेयर कि शर्त रद्द करने व अन्य मांग को लेकर आज बुधवार को सिंदेवाही तहसील मे भारत बंद का आंदोलन अनुसूचित जाती व अनुसूचित जमाती के सभी बंधू भगिनी इस भारत बंद मे शामिल थे.
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जमाती के आरक्षण उपवर्गीकरण और क्रीमिलेयर के शर्त रद्द करने के लिये शिवाजी चौक सिंदेवाही से मोर्चा निकाला गया. यह मोर्चा शिवाजी चौक से निकलकर बाजार चौक, सिध्दार्थ चौक, होता हुआ तहसील कार्यालय सिंदेवाही में पोहोचा. मान्यवरोने मार्गदर्शन किया.
सिंदेवाही के तहसीलदार संदीप पानमंद को मांगो का निवेदन सौपा गया.