ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News हरियाणा प्रदेश के साथ साथ खेलो में अटेली के युवाओं भी नाम रोशन करे – कुलदीप यादव

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार नारनौल हरियाणा
अटेली: 20 अगस्त ग्राम सदैपुर में आयोजित कबड्डी प्रिमियर लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पुर्व प्रधान कुलदीप यादव ने किया , यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले व एक दूसरे का सहयोग करें जिस तरह से आज हरियाणा की पहचान पुरे विश्व में खेलों से जानी जाती हैं उसी प्रकार अटेली क्षेत्र में एसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना संकेत है जब अटेली के युवा देश के लिए मैडल हासिल करेंगे, कुलदीप यादव ने खेल कमेटी को 51000/- हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की ।।


Subscribe to my channel