ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News युक्तियुक्तकरण के खिलाफ सर्व शिक्षक संघ ने चित्रकोट विधायक को सौंपा ज्ञापन बताई युक्तियुक्तकरण की विसंगतियां

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने विद्यालयों को मर्ज करने और अतिशेष शिक्षकों को अन्य स्कूलों में पदस्थ करने के नाम पर युक्तियुक्तकरण करने की योजना बनाई है और इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है । सर्व शिक्षक संघ ने इसका तीखा विरोध किया है, संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर युक्तियुक्तकरण की खामियों को उजागर किया था और कहा था कि हम अपनी रणनीति के साथ इसका विरोध करेंगे और अब सर्व शिक्षक संघ में इसका जोर-शोर से विरोध शुरू कर दिया है । प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय द्वारा बनाए गए रणनीति के अनुरूप सभी विधानसभा में विधायकों को अब मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है जिसमे युक्तियुक्तकरण को स्थगित कर पदोन्नति और स्थानांतरण पहले करने की मांग रखी गई है ।

संगठन का कहना है कि पदोन्नति और स्थानांतरण करने से व्यवस्था अपने आप बन जाएगी और सरकार चाहे तो तत्काल एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची जारी कर दें और जो भी शिक्षक स्वेच्छा से वहां पदस्थापना चाहते हैं उन्हें पदस्थ कर दें । संघ का कहना है कि जो शिक्षक अन्यत्र जिले में हैं वह स्वेच्छा से अपने गृह जिले के किसी भी एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थापना देने के लिए तैयार हैं , इसी प्रकार बरसों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षक भी पदोन्नति के लिए ऐसे स्कूलों में जाने को तैयार हैं पर विभाग उन्हें उनका हक देने के बजाय युक्तियुक्तकरण कर शिक्षकों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है ।

इन्हीं बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए सर्व शिक्षक संघ जिला बस्तर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सोनी, बस्तर संभाग प्रभारी प्रकाश महापात्र के नेतृत्व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल से मुलाकात कर उन्हें युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों से अवगत कराया। सर्व शिक्षक संघ बस्तर के संभाग प्रभारी व बस्तर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सोनी ने बताया कि प्राथमिक शाला में 60 बच्चों को 2 शिक्षक कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाएंगे, ठीक उसी प्रकार माध्यमिक शाला में जिन शिक्षकों की नियुक्ति या पदोन्नति हिंदी या संस्कृत विषय में हुआ है उन्हें कला मानकर अतिशेष किया जाना न्यायोचित नहीं है जबकि उनके आदेश में कला विषय का उल्लेख ही नहीं है। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने संघ की बातों को गंभीरता से सुना व संघ को आश्वस्त किया कि आप सभी की मांग को माननीय मुख्यमंत्री तक तत्काल पहुंचाया जाएगा। विधायक को ज्ञापन सौंपने बी श्रीनिवास राव जिलाउपाध्यक्ष, माया मिश्रा जिला सचिव, सरस्वती बघेल जिलाकार्यकरिणी सदस्य, चंद्रभान पिस्दा, खेलुराम नवरंग, यजुवेंद्र सिंह, सचिन तिवारी व शिक्षक शामिल थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button