ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News राउप्रावि मेघवालों का तला में आजादी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्टर बाबू राम बाडमेर राजस्था

धोरीमन्ना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैयों का तला के राजस्व ग्राम मेघवालों का तला के राउप्रावि मेघवालों का तला में 15 अगस्त 2024 को आजादी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि किशनाराम सियोल,व हैड मास्टर डॉ. भैराराम चौहान ,व पूर्व वार्ड पंच श्रीमान तारुराम चौहान, बगताराम पंवार,जय भीम मिशन ब्लॉक अध्यक्ष श्री रेशमाराम जोगचंद,जय भीम मिशन ब्लॉक सचिव श्री मगाराम चौहान सहित अन्य राजस्व ग्राम के गणमान्य लोग मंच पर सुशोभित रहे।
इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में विधालय के छात्र-छात्राओं व गणमान्य लोगों ने राष्ट्रगान से समारोह की शुरुआत की,व राष्ट्र ध्वज फहराया गया।व अन्य सभी महानुभावों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे, इस समारोह में विधालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य, लोकगीत,भजन आदि शानदार तरीके से प्रस्तुत करके सभी लोगों को मंत्रमुग्ध एवं मंगनमय कर दिया ।सभा में विराजमान गणमान्य लोगों द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।मंच का संचालन डॉ. भैराराम चौहान के द्वारा किया गया इस दौरान जनप्रतिनिधि श्रीमान किशनाराम सियोल ने सभी आये हुए अभिभावकों एवं अन्य सभी महानुभावों तथा छात्र छात्राओं के लिए भोजन प्रसादी के रूप में देशी घी का हलवा,चना बनाकर खिलाया गया। तथा विधालय की ओर से देशी घी की मिठाई खिलाई गई। और इनाम की व्यवस्था श्री वोराराम जोगचंद के द्वारा की गई। इस दौरान लाधूराम परिहार,भारुराम पंवार, भंवरा राम चौहान, मंगलाराम भील, भागीरथ राम,रामाराम,रमेश जोगचंद, रूगनाथ सियोल, जेठाराम, हरूराम पंवार,रिड़मल राम , टीकमाराम चौहान,पूनमाराम,पृहलादराम पंवार,नुकलाराम, कालूराम , वभूताराम चौहान, भभूताराम पंवार,गोविन्द चौहान,रायमल परिहार, भलाराम जोगचंद ,मोहनराम,समेलाराम,मेहाराम, भीखाराम,सताराम भील, प्रहलाद राम जोगचंद ,श्रवणराम,गैनाराम परिहार एवं सभी स्टाफ गण मातृशक्ति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ये साक्षित जानकारी विधालय के प्रधानाध्यापक डॉ. भैराराम चौहान के द्वारा दी गई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button