ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News पण्डित गया प्रसाद जी की समाधि का जंगला तोड़कर चोरों ने हाथ किया साफ

चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

रिपोर्टर सूरज दीक्षित गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश

थाना गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर परिक्रमा मार्ग में स्थित गिरिराज तलहटी में बनी पण्डित गया प्रसाद जी की समाधि का जंगला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हाथ किया साफ।चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गिरिराज तलहटी में बनी पण्डित गया प्रसाद जी की समाधि की कुटिया का जंगला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर गए।और वहा अलमारी के अंदर सामान को चुरा ले गए।वहीं कुटिया के अंदर रहकर भजन साधना करने वाले किशन दास बाबा ने बताया कि मेरे पास यहां रहने को जगह नहीं है।इसलिए में रात के समय दूसरी जगह सोने चला जाता हूं।जब आकर देखा तो मेरा सामान अस्त् व्यस्त पड़ा हुआ था।इससे पहले भी मेरी स्मर सेविल और इन्वर्टर बेट्री चोरी हो गए है।मुझे तो शक सभी पर है।लेकिन में साधु हूं।इसलिए कुछ नहीं सकता।वहीं अब पुलिस मामले कि जांच में जुटी हुई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button