ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News आगरा, बहादुरी मे आगरा पुलिस ने आगरा का मान बढ़ा दिया

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा, कल भारी वर्षा मे मीनाबाजार मे कार की टक्कर से एक्टिवा सवार माँ, बेटे के नाले मे गिरने पर ए. सी.पी लोहामंडी श्री मयंक तिवारी के पेशकार हेमंत और सिपाही मनीष की बहादुरी की प्रशंसा करते, उनको वीरता अवार्ड्स से सम्मानित कराने की पुलिस विभाग से मांग की, सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने ए.सी.पी मयंक तिवारी की उपस्तिथि मे हेमंत और मनीष का इलायची की माला पहना कर अभिनन्दन किया, महामंत्री सुनील जैन ने पेशकार हेमंत को राधा -कृष्ण की भव्य प्रतिमा भेंट की, इस अवसर पर सुनील जैन, रवि गिड़वानी, राहुल जैन, उमेश वर्मा, राजू सविता, राजदीप ग्रोवर उपस्थित थे