ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News 36 वर्ष की सेवा पूर्ण कर शिक्षा विभाग की सफाईकर्मी मायावती हुई सेवानिवृत्त

संघर्ष समिति व कालेज स्टाफ ने किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार नारनौल हरियाणा

सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान व सर्व समाज के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा गांधी कालोनी, नारनौल निवासी मायावती स्वीपर को उनकी 36 वर्ष की राजकीय महिला कालेज, नारनौल से बेदाग सर्विस पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके निवास पर मायावती व उनके पति राजेश चांवरिया को फूलमाला पहनाकर व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया और संघर्ष समिति की ओर से उनके उज्जवल भविष्य, लम्बी उम्र, स्वस्थ व सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभ कामना की गई । वहीं कालेज स्टाफ ने जलपान की व्यवस्था कर सफाईकर्मी मायावती को सम्मानपूर्वक विदा किया और कालेज के प्राचार्य यशपाल, उप प्राचार्य आरपी सिंह, प्रवक्ता गीता यादव, सहायक संदीप सिंह व लिपिक संजेश व अन्य स्टाफ द्वारा इनके मिलनसार मधुर संबंधों तथा सफलतापूर्वक की गई बेदाग सर्विस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । मौके पर परिजनों द्वारा अपने निवास पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर मित्रों व मेहमानों के लिए साधारण जलपान की भी व्यवस्था की गई ।
इस अवसर पर कोली समाज के प्रधान तोताराम, भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ के सुमेर सिंह गोठवाल, संघर्ष समिति के ब्लाक सचिव हजारीलाल खटावला, सूबेदार रामभरोस भीम, खटीक समाज के पतराम खिंची, भीम चांवरिया, राकेश, धीरज चांवरिया, गणेश कुमार, कपिल जैदिया, योगेश कुमार, करतार जैदिया, ऋषिराज, मंजू, सुशीला, शालिनी, सीमा, सोनूदेवी , सुनंदा, सुनिता, नेहा व लाखन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button