Jharkhand News सिमरिया में वन महोत्सव आज, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे श्रम मंत्री

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव, चतरा झारखंड
चतरा। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डाइट परिसर में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में आयोजित है। वन महोत्सव कार्यक्रम चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता, विशिष्ट अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास शिरकत करेंगे। उक्त आशय की जानकारी सिमरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण और पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल होंगे और उन्हें पेड़ पौधा संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके।