Uttar Pradesh News आंवला के राजपुरकलां मे श्मशान की भूमि पर, अवैध कब्जा समाजसेवी लोगो ने समाधान दिवस मे दी शिकायत

ब्यूरो चीफ शहंशाह बरेली उत्तर प्रदेश
ग्राम राजपुर कलां की शमशान भूमि की लगभग आधी जगह पर ग्राम गोटिया के कुछ लोगों द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अवैध कब्जा करके दुकान एवं मकान बनवा लिए गए थे इसके विषय में हमने तहसील आंवला के पूर्व एसडीएम साहब श्री गोविंद मौर्य जी के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके संबंध में उनके आदेश अनुसार लेखपाल अमरपाल सिंह, कानूनगो रामशरण गंगवार ने ग्राम वासियों एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश चंद्र गुप्ता निवास स्थान राजपुर कलां के सामने शमशान भूमि की जगह की पैमाइश की श्री तथा मौके पर अवैध कब्जा पाया था लेकिन जब हमें तहसील के कई बार चक्कर लगाने के बाद भी पैमाइश की रिपोर्ट कापी नहीं दी गई इसके बाद हमने तहसील दिवस पर भी इसके संबंध में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद दूसरी बार संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो ने नायब तहसीलदार सोमित चौधरी के नेतृत्व में दूसरी बार शमशान भूमि की पैमाइश की गई और दूसरी बार में अवैध कब्जे को वैध बताते हुए प्रार्थी पर भी रुपए मांगने का आरोप लगा दिया जबकि लेखपाल एवं कानूनगो स्वयं अवैध कब्जेदारों से रिश्वत लेकर चुपचाप बैठ गए और हमारे खिलाफ शमशान भूमि की जो रिपोर्ट दी गई उसमें आरोप लगा दिया हम संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो के खिलाफ जांच एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं