Uttar Pradesh News हाजी मोहम्मद इस्हाक़ मियाँ का उर्से

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
सज्जादानशीं मियाँ मोहम्मद हूसैन रशीदी,कादरी ,नकशबन्दी सन्दली, इस्हाकी ,की जेरे सरपरस्ती हज़रत हाजी मोहम्मद इस्हाक़ रह० भाई गावँ ककूआ में दिनांक 08 और 09 और जुलाई 2024 को मनाया जाएगा । जिसका प्रोग्राम निम्नलिखित अनुसार चलेगा ।
08 जुलाई को शाम 5 बजे चादरपोशी करके फातिहा शरीफ़ और शाम 7 बजे सज्जादानशीं मियाँ मोहम्मद हूसैन रशीदी उर्से में आये हुए मेहमानों से खिताब करेंगे फिर उसके बाद लंगर तकसीम किया जायेगा बाद नमाज़ ए ईशा
महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम होगा सूफियाना कलाम पेश किये जायेंगे | 09 जुलाई को कल सुबह कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जायेगी आप सभी हजरात उर्स मे शिरकत फरमाकर किवला इस्हाक मियॉ के फैज से मुस्ताफीज़ हो |
कार्यक्रम की कवरेज हेतू 08 july शम 6 बजे वा 09जुलाई सुबहा व 10 बजे अपने सम्मानित पत्रकार व छाया प्रतनिधि को भेजने की कृपा करें ।
भबदीये सज्जादानशींमियां मौहम्मद हुसैन रशीदी दरगाह हज़रत औलिया बाबा रह0 छीपी टोला हन्ना मोबाइल 7017947176 / 9761007900