ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जनशक्त‍ि दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी, पीपराटांड व बांसजोड़ा बस्ती के बैठक में जुटे सैंकड़ों लोग

25 सालों में जो नहीं हुआ, उसे हम करके दिखाएंगे।:सूरज महतो

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

लोयाबाद (बाघमारा): विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जनशक्त‍ि दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। गुरूवार 4 जुलाई को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बांसजोड़ा पंचायत के पीपराटांड व बांसजोड़ा बस्ती में आयोजित बैठक में विधायक प्रत्याशी सूरज महतो मैजूद रहे। बैठकों में काफी संख्‍या में लोग जुटे और अपना समर्थन श्री महतो को दिया। मौके पर विधायक प्रत्याशी श्री महतो ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे 15 सालों से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। 25 सालों से यहां की राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन बार बार एक ही चेहरे को मौका मिलना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे एकबार मौका देकर देखिए। जो काम 25 सालों में नहीं हुआ, उसे हम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि‍ को केवल एक मौका मिलना चाहिए। परिवारवाद की राजनीति भी जनता के लिए ठीक नहीं है। एक ही परिवार के सदस्यों को चुनाव जीताना नए अवसरों की हत्या करने जैसा है। श्री महतो ने कहा कि पंद्राह साल एक ही चेहरे को जीताकर यहां के अवाम को क्या मिला? कितने युवाओं को रोजगार मिला? यह देखने और समझने वाली बात है। उन्होंने कहा कि रोजगार की जगह युवाओं के हांथों में हथि‍यार थमाया गया। कोयलांचल में रोजगार के अवसर की चर्चा करते हुए कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बीसीसीएल के पांच एरिया आते हैं। एक एरिया में कम से कम दो लाख टन कोयले का उत्खनन होता है। इस हिसाब से पांचों एरिया मिलाकर कुल दस लाख टन कोयले का उत्पादन होता है। इसमें से सौ-पचास टन करके ही यहां के बेरोजगारों को डीओ लगाने का मौका मिल गया तो यहां से सारी बेरोजगारी दूर हो जाएगी। इससे इ‍तना कमाई होगा कि बेरोजगारी तो दूर सभी के अपने पक्के मकान और जरूरी आवश्‍यकताएं पूरी हो सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं होने दिया जा रहा है। कोयले पर केवल एक ही व्यक्त‍ि का दबदबा है। हमलोगों को केवल जात-पात, उंच-नीच, बाहरी-भितरी और हिंदू-मुस्लि‍म की राजनीति में उलझाकर रखा जा रहा है। और कोयले की गाढ़ी कमाई का मजा एक परिवार उठा रहा है। इसे हम चलने नहीं देंगे। श्री महतो ने कहा कि मुझे एक मौका मिला तो यहां के युवाओं को सामर्थवान बनाकर दम लेंगे। कोयले के कारोबार पर आप लोगों का कब्जा होगा। कोयला पर सबसे ज्यादा बाघमारा की जनता का अधिकार बनता है। इसके लिए एक व्यक्त‍ि के कब्जे को समाप्त करना होगा। हमें जागने की जरूरत है। श्री महतो ने कहा कि इन्हीं सब बिंदूओं पर यहां की जनता को जगाने के लिए वे पिछले डेढ़ सालों से संघर्षरत हैं। आपलोगों का समर्थन और साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाने को विवश हैं। श्री महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर है। एकबार फिर से जुमलेबाज नेता आपके पास आएंगे और बाहरी-भीतरी, जात-पात, उंच-नीच, हिंदू-मुसलमान का राग अलाप कर हमें एक दूसरे से अलग करने की साजिश रचेंगे, लेकिन इस बार उन जुमलेबाज नेताओं के जुमलेबाजी में नहीं फंसना है। वे लोग केवल बरसाती मेंडक हैं। चुनाव आते ही वे दिखाई देते हैं। ऐसे स्वार्थी नेताओं को पहचान कर बाहर खदेड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि जनशक्त‍ि दल लोगों में प्यार बांटने तथा एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। श्री महतो ने अधिक से अधिक लोगों को जनशक्त‍ि दल से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन से जुडने वाले उनके परिवार का हिस्सा होंगे। उनके मान-सम्मान को बनाए रखना उनकी प्रतिष्‍ठा की बात होगी। श्री महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर है। सभी को चुनाव की तैयारी में कमर कस लेने की जरूरत है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button