ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News वृक्षारोपण कर पुलकित ने पर्यावरण के प्रकृति लोगों को किया जागरूक।
वर्षा के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा फलदार और छायादार वृक्ष लगाने का किया अनुरोध।

रिपोर्टर मोहम्मद आदिल सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने आज कृषि विज्ञान परिसर में वन महोत्सव के तहत वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। पेड़ लगाने के बाद उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि बारिश के इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। पुलकित ने कहा अभी बीते दिनों बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो चुके थे। लिहाजा अगर बढ़ती गर्मी से निजात पानी है और वातावरण को संतुलित रखना है तो हमें फलदार और छायादार वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के Dr ए के सिंह, Dr 7सी के त्रिपाठी, रामवीर सिंह, कौशल मिश्रा, अतुल सिंह, रोहित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।