ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News मंडी सचिव संतोष नागर लाइसेंसधारी व्यापारियों को कर रहे परेशान मंडी में दुकानों के सामने अवैध तरीकों से बनवाए जा रहे टपरें

एक ही नम्बर की फर्जी रसीदें काटकर की जा रही अवैध बसूली

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन को गलत जबाव भेजकर कराया बंद

लाइसेंसधारी दुकानदारों ने जनसुनवाइ में की मंडी सचिव की शिकाय

छतरपुर। कृषि उपज मंडी छतरपुर में पदस्थ सचिव संतोष नागर के कारनामें आए दिन उजागर होते रहते है। मंडी में कभी फर्जी रसीदे काटकर अवैध बसूली की जाती है तो कभी पैसों को लेकर दुकानों के सामने अवैध तरीकों से टपरों को बनवा दिया जाता है जिससे लाइसेंसधारी दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदकों द्वारा जब सचिव संतोंष नागर की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गयी तो झूठे जबाव बनाकर उसको बंद करवा दिया जाता है। सचिव संतोष नागर के कारनामों की जनसुनवाई में हो चुकी है शिकायत। बगैर सील लगी एवं एक नंबर की रसीद काटकर अवेध बसूली करवाते है मंडी सचिव, बसूली का वीडीयो हुआ वायरल।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button