ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra News मानसुन को देखते हुवे जुटा साफसफाई नगरपंचायत प्रशासन

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद,चंद्रपुर, महाराष्ट्र

मानसुन को देखते हुवे सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत ने प्री-मानसुन सफाई का काम शुरू किया है. प्रभाग क्र. 1 से17 पुरे वार्ड में नालीयोकी सफाई का काम पुरा किया जा रहा है. प्रभाग क्र. 15 के नगरसेवक तथा सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत के उपाध्यक्ष मयुर सुचक ने प्रभागो में स्वयं ध्यान देकर नाली साफसफाई की गयी है. शहर में प्रतिदिन सफाई अभियान के माध्यम से कुडा कचरा कचरा गाडी से उठाने आ रही है. कुछ वाडों में सडक के किनारे नालियां प्लास्टिक और कचरे से भरी नजर आ रही थी. प्री-मानसुन सफाई का बिगुल बज चुका है. नाली की सफाई का काम तेजी से शुरू है.

कुछ दिन पहले बारिश शुरू हो गयी है. नगरपंचायत कर्मचारी की टिम बनाकर वार्ड के सभी नालो की सफाई करने की बात कही है. बरसात में शहर में कहीँ भी पानी जमा न हो इसलिए नगरपंचायत ने अभी से इंतजाम करना शुरू कर दिया है. यह काम युध्दस्तर पर किया जा रहा है. प्रत्येक नालीयो की सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर पुरे सिंदेवाही लोनवाही शहर में नाली की सफाई करने की जानकारी सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत के उपाध्यक्ष मयुर सुचक ने दी है.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button