Uttar Pradesh News संविधान निर्माता की प्रतिमा स्थापित हुआ विवाद पहुंचीं भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने साम्भला मोर्चा

रिपोर्टर दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी। जनपद के सिराथू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शमशाबाद तिराहरा गांव में गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान की सहमति से संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित किया गांव के स्वर्ण जाति के लोगों ने मंझनपुर थाने में शिकायत किया स्वर्णों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा स्थापित करने वाले दो लोगों को उठाया थाने में बैठाया जैसे ही मामले की भनक बहुजन संगठनों तक पहुंची अधिकारियों के पास फोन जाना शुरू हो गया अलग अलग बहुजन समाज में चल रहे संगठनों के जिला अध्यक्षों ने प्रशासनिक अधिकारियों के पास फोन कर मामले की जानकारी लेना शुरू कर दिया
और निर्दोष व्यक्तियों को थाने में बैठाया गया उन्हें छोड़ने की भी बात कही गई भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशाम्बी प्रसंग कोरी अंबेडकरवादी अपने पदाधिकारीयों तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति को हटाना उचित नहीं है कोई भी हटा नही सकता है अब प्रतिमा प्रशासनिक अधिकारी आएं जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वा गांव वालों की उपस्थिति में मूर्ति की यथा स्थिति बनी रहने का प्रस्ताव हुआ प्रधान प्रतिनिधि जी ने कहा मूर्ति को लेकर हमे कोई परेशानी नहीं इस दौरान वहां मौजूद रहे। सुनील भारतीय जिला अध्यक्ष कौशाम्बी (ASP), राजू सरोज चायल विधानसभा अध्यक्ष, जिला सचिव राज खेमा ,राज सरोज , विनोद गौतम , आनंद गौतम , शक्ति प्रकाश , अंकित सोनकर