Uttar Pradesh News किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित पूर्व प्रधान की संदिग्धावस्था में मृत्यु

ब्यूरो चीफ शहंशाह बरेली उत्तर प्रदेश
राजपुर कलां : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। किशोरी के पिता ने पूर्व प्रधान, बेटों व उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी लिखाई जबकि पूर्व प्रधान के भाई की ओर से भी किशोरी पक्ष पर प्राथमिकी लिखाई गई है। – पोस्टमार्टम में पूर्व प्रधान की हैंगिंग से मृत्यु की बात सामने आई है।
मामला अलीगंज के एक गांव का है। किशोरी के पिता के अनुसार, 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। गांव स्थित घेर पर वह सो रहे थे। सुबह पांच बजे जब घर पहुंचे, तब बेटी घर पर नहीं थी। तलाश शुरू की। इस बीच गांव में रहने वाला पूर्व प्रधान आरोपित सुरेंद्र बेटी को दुकान से लेकर बाहर निकला। तब बेटी ने
* अलीगंज के एक गांव का मामला दोनों पक्षों ने लिखाई रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरोपित की हैंगिंग से मृत्यु की बात आई सामने
बताया कि गांव के ही भूरे, उसके भाई सुरेंद्र, सुरेंद्र के बेटे लालू व संजय जबरन घर से उठा ले गए। बचने के लिए शोर मचाया लेकिन आरोपित नहीं माने। दुकान में ले जाकर आरोपित सुरेंद्र ने दुष्कर्म किया। विरोध पर धमकाया और मारपीट की। इस बीच सुरेंद्र ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। किशोरी के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 (हमला), 137(2) (अपहरण), 64 (दुष्कर्म), 115(2) (मारपीट) 351(2)
(धमकी) व पाक्सो एक्ट धारा (4) में प्राथमिकी लिख ली। सुरेंद्र के भाई भूरे की ओर से किशोरी के पिता व उसके भाइयों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या), 352 (गाली गलौच) व 3 (5) (एकराय होकर अपराध कारित करना) में प्राथमिकी लिखाई। बताया कि उनका भाई सुरेंद्र डेयरी व परचून की दुकान चलाता था। मंगलवार की शाम आरोपित भाई को सामान खरीदने के बहाने ले गए। फिर सला दबाकर उसकी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूर्व प्रधान ● की हैंगिग से मृत्यु की बात सामने आई है। दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिख ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी
दी। घटना के बाद शव पड़ोस स्थित दुकान में दरवाजा. तोड़कर फंदे से लटका दिया गया। शोर मचाने पर आरोपित बेटी से दुष्कर्म की बात कह थाने पहुंच गए। घटना की जानकारी पर सीओ आंवला नीलेश मिश्र व एसओ अलीगंज अजय शुक्ला मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाकर वीडियोग्राफी कराई गई। अलीगंज पुलिस के अनुसार, पूर्व प्रधान सुरेंद्र का शव कुंडे के सहारे लटका मिला था। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से