ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News वाराणसी रिटायर्ड दरोगा कैथी महादेव दर्शन कर लौट रहे कार से बचने के लिए डीवाईडरसे टकरा कर घायल

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर शिवपूजन चौबे कार से बचनें के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांँव के समीप गाजीपुर वाराणसी हाइवे पर कैथी से घर आते समय सुबह 6 बजे शिवपूजन चौबे उम्र 63 वर्ष डिवाइडर से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गये।
मुरीदपुर गांँव निवासी व रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर शिवपूजन चौबे 63 वर्ष हर रोज की भांति कैथी मार्कंडेय महादेव दर्शन करने जाते थे।
बुधवार को दर्शन कर आते समय एक कार से बचनें के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।