ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News कोटेदार द्वारा मनमानी ढंग से राशन घटतौली व रिश्वत लेने एवं कार्ड धारकों को परेशान करने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

कौशाम्बी। कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन हांथ में दफ्ती लेकर सौंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग की ग्रामसभा अवाना आलमपुर, तहसील मंझनपुर, विकास खण्ड एवं ब्लाक व जनपद कौशाम्बी में 2017 से नीता यादव पत्नी इन्द्रवीर यादव कोटा चला रही है ये जब से कोटा चला रही है तभी से मनमानी रवैया अपनाये हुए है न ही समय से राशन देते हैं साथ ही कार्ड धारकों को बार-बार बुलाने के बाद अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देते हैं

और जिनको राशन देते है उनको राशन कम देते है यहां तक कि ग्राम सभा के अपात्र व्यक्तियों से हजार-हजार रूपये लेकर कार्ड भी बनवाते है। कार्ड धारकों को गेंहू-चावल भी घटिया किस्म का देते है विरोध करने वाले को जान से मारने की धमकी तथा पुलिस के द्वारा दबाव दिलाने एवं फर्जी मुकदमें में फँसाने आदि की धमकी भी देते है। जिससे शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की जा चुकी है किन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे भ्रष्ट कोटेदार को निलम्बित कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाएं। जिससे आम जन मानश तक शासन द्वारा लागू खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ पहुंच सके।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button