Madhya Pradesh News बुजुर्ग महिला को गला काटने की धमकी सोनकच्छ

रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश
नगर के नजदीक स्थित ग्राम सांवेर की विधवा महिला भूरी बाई पति मन्नूलाल बागवान कै सावेर स्थित प्लांट पर विशाल नामक एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर प्लांट पर ईट मूरम आदि डाल दी है महिला द्वारा हटाने का बोला गया तो विशाल द्वारा महिला को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलोच की। इसको लेकर महिला द्वारा पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन को शिकायत दर्ज की गई । भूरी बाई के अनुसार उसका परिवार यहां पिछले 64 वर्षों से रह रहा है विशाल उसको और उसके परिवार को कई दिनों से धमकियां दे रहा है और गाली गलौज कर रहा है शिकायत के 18 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार को अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस होने लगा
रविवार को सुबह भूरी बाई की बहू कांताबाई प्रति प्रकाश बागवान के साथ विशाल ने गाली गलौज और मारपीट की। हालांकि पुलिस ने भूरी बाई की शिकायत पर कैस रोजनामचे में तो दर्ज किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की भूरी बाई का कहना है कि पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया विधवा भूरी बाई का यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के एक प्रभावशाली नेता के कहने पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है टी आई श्री श्याम चंद शर्मा का कहना है कि भूरी बाई के जमीन के कागजात मंगवाए हैं प्राथमिक दर्ज कर ली गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Subscribe to my channel