ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News मूंग की उन्नत किस्म जी. एम.-7 किस्म का दीपावास में दीया गया अग्रिम पंक्ति प्रर्दशन

रिपोर्टर राजुदास वैष्णव रायपुर मारवाड़ ब्यावर राजस्था

झुंठा ब्यावर / रायपुर – कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर द्वारा खरीफ ऋतु की बुवाई हेतु मूंग फसल की नवसारी कृषि विश्विधालय द्वारा वर्ष 2018 में विकसित उन्नत किस्म जी. एम.- 7 का 10 है. हेतु अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन रायपुर तहसील के दीपावास ग्राम में दिया गया इस कार्यक्रम में 25 कृषको ने भाग लिया इस कार्यक्रम में केवीके रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष, डॉ. महेन्द्र सिंह चांदावत ने मूंग कि वैज्ञानिक खेती हेतु बुवाई से कटाई तक सभी कृषि क्रियाओ के बारे मैं विस्तार से समझाया तथा इसी के साथ उन्नत बीज के कृषि में महत्व पर प्रकाश डालते हुए जैव फफूदनाशी ट्राइकोड्रमा से बीज उपचार करने के फायदों के बारे में बताया इसी कार्यक्रम में डॉ. निधि ने मूंग की जी एम. 7 किस्म की उत्पादन क्षमता तथा बुवाई के विधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की
केंद्र के विशेषज्ञ नितेश शर्मा ने कृषको इस उन्नत कि विभिन्न विशेषताओं के बारे में बताया की इस किस्म की प्रति हैक्टर औसत उपज 10 से 11 क्विंटल है एवम इसी के साथ यह किस्म मूंग पित शिरा मोजेक वायरस के प्रती प्रतिरोधी है इस कार्यक्रम के अंत में केंद्र के कार्यक्रम सहायक विकाश कुमार ने केंद्र में पधारे हुए सभी किसानों को मूंग की समय बुवाई करने एवम केंद्र के द्वारा आयोजित होने वाली प्रसार गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित किया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button