ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News थाना तराना पुलिस द्वारा जमीन विवाद मे जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर लखन भाटी तराना मध्यप्रदेश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना जिला उज्जैन श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में सतत् फरार बदमाशों, स्थाई वारंटीयों की धरपकड एवं गुण्डा तथा आसामाजिक तत्वों की धरपकड , आदतन अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चैकिंग एवं अवैध शऱाब तथा मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
   दिनांक 28.06.2024 को जमीन विवाद को लेकर फरियादी रमेश पिता काशीराम निवासी ग्राम सामगी द्वारा थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमारी कुल 16 बीघा जमीन शिरिष विनायक गोडवोले को दूध डेयरी फार्म डालने के लिये पांच वर्ष के लिये लीज पर दी थी । लेकिन विनायक गोडबोले ने उस जमीन पर अभी तक डेयरी फार्म नही डाला तो इस वर्ष ग्रामीणो ने अपनी जमीने फसल बोने के लिये बखरवा दी है , इसी बात को लेकर फरियादी व गाव के किसानो पर आरोपीयो द्वारा जानलेवा हमला किया मारपीट की व जाति शब्दो से गाली गलौच किया तथा जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर दिया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अप क्रमांक 323/2024 धारा 307 ,323,294,506,34  भादवि 3(2)v,3(2)v-a sc/st act एंव 25,27 आर्म्स एक्ट का आरोपीगण शिरिष विनायक गोडवोले 2. टीना पिता सुमेरसिहं राठोर 3. युवराज सिहं व अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
आरोपीगणो को गिरफ्तारी हेतु थाना तराना से पुलिस टीम गठीत की गयी । गठित टीम ने सूचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर आरोपीगणो की पतारसी हेतु सूचना पर टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर सर्चिंग एवं दबीश की त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगणो शिरिष विनायक गोडवोले पिता विनायक महेश्वर गोडवोले उम्र 73 साल निवासी फ्लेट न.601 बिलडिंग न.09 सिधान्ता निकेतन भोरासला इंदोर थाना बाणगंगा इंदोर , 2. टीना पिता सुमेरसिहं राठोर जाति राजपूत उम्र 36 साल निवासी 7 अनिल श्री नगर ए.बी. रोड थाना ओद्योगिक क्षेत्र जिला देवास हाल फ्लेट न.601 बिलडिंग न.09 सिधान्ता निकेतन भोरासला इंदोर थाना बाणगंगा इंदोर 3. युवराज सिहं पिता नारायण सिहं राठोर जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम लकूमडी थाना पीपलरंवा हाल किराये से यादव श्री मल्टी मीरा बाबडी थाना कोतवाली देवास को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीगणो का पीआर लेने हेतु आज दिनांक 30.06.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया  है ।  आरोपी युवराजसिह से घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त करने हेतु पीआर लेने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है । घटना दिनांक को जिस कार से आरोपी आए उक्त कार क्रमांक MH14DT6554 को आरोपीगणो से जप्त किया गया है । अन्य आरोपी मंदीपसिह , युवराजसिह जादौन , चिंटु की तलाश जारी है ।
आरोपी युवराज सिहं पिता नारायण सिहं राठोर जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम लकूमडी थाना पीपलरंवा हाल किराये से यादव श्री मल्टी मीरा बाबडी थाना कोतवाली देवास के विरुद्ध पुर्व के 02 अपराध पंजीबद्ध है ।
     इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, उनि हरिराम अंगोरिया , उनि पवनसिह कुशवाह उनि कुसम सुमन, प्र आर 1274 मांगीलाल मीणा , आर 570 दीपक का सराहनीय योगदान रहा।
Indian Crime News

Related Articles

Back to top button