ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News वैध कबाड़ पर सिरगिट्टी पुलिस का प्रहार केबल तार वजनी 70 कि.ग्रा. किया गया बरामद। जारी रहेगा अवैध कारोबार पर पुलिस का प्रहार

नाम आरोपी - मोहसीन शेख पिता शेख कदीर उम्र 31 वर्ष निवासी गुरू गोविन्द सिंह मंगलम भवन सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

रिपोर्टर आशिफ अली बिलासपुर छत्तीसगढ़

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में “ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 23.06.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि मोहसीन शेख कबाड दुकान मे चोरी का सामान रखा हुआ है सूचना पर मोहसीन शेख के दुकान की तलाशी लेने पर दुकान अंदर केबल तार रखा हुआ मिला। संदेही के द्वारा केबल तार रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर केबल तार वजनी 70 कि.ग्रा. कीमती 3500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, म.प्र.आर. 275 रीनाप्रधान बंजारे, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button