ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News चित्रकार यादव ने बच्चों को तराशा पेंटिंग के साथ बच्चों ने उकेरी मिट्टी के बर्तनों पर कलाकृतियां विशाल प्रदर्शनी 23 को

ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना  राजस्थान

नीमकाथाना –पीएम श्री जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में चल रहे कौशल विकास शिविर में चित्रकार सुरेश यादव ने 23 जून को समापन कार्यक्रम के उपलक्ष में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा ।इसकी तयारियां जोरों पर चल रही हैं ।सभी बच्चों ने अपनी-अपनी कलाकृतियों के साथ अपनी कलम – कूंची को मजबूत किया है और अनेक प्रकार के बर्तनों पर जैसे गुल्लक, मटकी, डिब्बे और भी अनेक प्रकार के बर्तनों पर अच्छी कलाकृतियां बनाकर जिले में कला की छाप छा रही है। कमरे के चारों तरफ दीवार पर भित्ति चित्र बनाकर चित्रकार यादव के सानिध्य में बच्चों ने बहुत सीखा और इसके अलावा पेपरमेसी व मिट्टी कला में भी बच्चों ने बहुत कुछ सीखा ।इसी प्रकार नया जिला नीमकाथाना बनने पर बच्चों को कला के प्रति अच्छी ट्रेनिंग मिली है ।सबसे अच्छी पकड़ कला में कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना की दो छात्राएं हैं जिनमें सलोनी टेलर व अनु वर्मा ने बहुत ही अच्छे चित्र बनाकर इस कमरे को आर्ट गैलरी का रूप देने में अच्छी भूमिका निभाई है। और मिट्टी कला में संध्या शर्मा, पेपरमेसी में अराध्या अग्रवाल तथा पारुल नाड ने कला की गति बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई।शिविराधिपति शेर सिंह यादव ने लगातार अपनी सेवाएं बच्चों के हित में दे रहे हैं।आर्ट गैलरी में स्थानीय संघ सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी, कैलाश शर्मा, अरुणा शर्मा, राजेश बायला व बाबूलाल किरोड़ीवाल उपस्थित रहे। 23 जून को आर्ट गैलरी में बच्चों की कलाकृतियां देखने के लिए सभी दर्शक आमंत्रित हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button