Chhattisgarh News एक माह से लापता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी लेने प्रयास किया जा रहा है

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
नवापारा से लगे ग्राम दर्रा की एक युवती अभनपुर से लगभग एक माह से लापता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी लेने प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक युवती का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में साहू समाज ने अभनपुर थाना में आवेदन देकर एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया है।
जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के कुरुद अंतर्गत ग्राम दर्रा निवासी प्राची साहू अभनपुर में नर्सिंग कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। प्राची लगभग एक महीने से लापता है। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई पतासाजी नहीं की गई है। जिसे देखते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू के साथ प्रदेश साहू समाज और नगर साहू समाज कुरूद, ग्राम साहू समाज प्रतिनिधि सहित परिवारजन अभनपुर थाना पहुंचे । विधायक ने थाना प्रभारी को मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जाँच टीम गठित कर त्वरित पतासाजी करने निर्देशित किया है।
प्राची साहू की गुमशुदगी से पूरा परिवार दुखी है और पुलिस की निष्क्रियता से समाज में आक्रोश है। समाज ने एक सप्ताह के अंदर लड़की को पता करने का समय दिया है। एक सप्ताह बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
परिवार जनों ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत परिवार पुलिस या इन नंबरों 9575057880, 7000880150 पर सूचित करें ।