Madhya Pradesh News हत्या करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरे चीफ मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़।।घटना का विवरण दिनांक 25.05.2024 को फरियादी महेन्द्र पिता स्व० भागीरथ बुनकर / चढार उम्र 26 साल निवासी विघा थाना दिगौडा द्वारा थाना आकर अपने पिता भागीरथ पिता बल्दु बुनकर उम्र 50 साल निवासी विघा के उक्त दिनांक 25.05.2024 को छत से गिर जाने से आयी चोटो के कारण मृत्यू हो जाने की रिपोर्ट करने पर से थाना पर मर्ग क0 18/24 धारा 174 जा०फौ० का कायम कर जांच में लिया गया।बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गयें निर्देश पीएम रिपोर्ट एवं एफएसएल जांच से उक्त घटना संदेहास्पद पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा उक्त घटना की सही ढंग से जांच कर घटना के खुलासे हेतु अति० पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* एफएसएल पी०एम० रिपोर्ट जांच के आधार पर मृतक के परिजनों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर मृतक भागीरथ बुनकर के लड़के महेन्द्र बुनकर, मृतक की पत्नी एवं लड़की द्वारा मृतक को लाठी, कुदाली से मारपीट कर मृत्युकारित चोटे पहुंचाई गई। जिससे भागीरथ बुनकर की मृत्यु हो गई। आरोपियों ने पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया जो प्रकरण में आरोपीगणों के मेमोरेण्डम कथन लेख कर जप्ती कार्यवाही कर गिर० किया गया।घटना का कारण मृतक के द्वारा लगातार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट की जाती थी। घटना दिनांक को भी मृतक द्वारा पत्नी की मारपीट की जा रही थी जिससे तंग आकर मृतक की पत्नी, बेटी एवं लड़के द्वारा मृतक की लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई। प्रशंसनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०पी०. गौड थाना प्रभारी दिगौडा, उप निरीक्षक नीरज कुमार लोधी, सउनि. कल्याण सिंह यादव, सउनि. मुन्नालाल, प्र०आर०- विजय सिंह, राकेश घोष, मुकेश राय, आरक्षक- शैलेन्द्र रावत, पंकज साहू, अंकित साहू, म०आर० कल्पना साहू व म०आर० राखी यादव की सराहनीय भूमिका रही।।


Subscribe to my channel