ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News तहसीलदार गौरीहार से शिकायत के बाद भी अवैध बालू उत्खनन करने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही
छतरपुर जिले के अनुविभाग गौरीहार क्षेत्र में हों रहा बालू का अवैध उत्खनन प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाही

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
आवेदक शैलेन्द्र कुमार निगम द्वारा बताया गया कि तहसील गौरीहार के कुरधना कि भूमि खसरा नंबर 332/1 रकबा 0.739 हेक्टर भू स्वामी स्वत्व व अधिपत्य पर सहखाते पर दर्ज़ है जिस पर प्याज सहित अन्य सब्जियां बोई है लेकिन आनावेदक रिंकू दुबे द्वारा प्रार्थी कि भूमि पर पड़ी रेत को अवैध रूप से लेप्टर लगा कर अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है जिससे प्रार्थी कि फसल खराब हो रही है इस सम्बन्ध में तहसीलदार गौरीहार को लिखित में आवेदन दिया गया था लेकिन तहसीलदार गौरीहार द्वारा मौके पर कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं कि गई