ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News हैंडपंप में करंट आने से छात्र की मौत
जेल में बंद पिता के इंतजार में अंतिम संस्कार के लिए रखा रहा शव

रिपोर्टर मनोहर लाल जौहरी बरेली उत्तर प्रदेश
सीबीगंज। नहाते समय हैंडपंप में करंट आने से हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। जेल में बंद पिता के इंतजार में परिवार वाले कई घंटे तक शव, को रखे रहे। पैरोल न मिलने पर सोमवार को दूसरे दिन शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीबीगंज थाने के गांव मथुरापुर निवासी यादराम साहू 2019 से जेल में बंद हैं। उनका बेटा वाशु (15) इसी वर्ष नवीं कक्षा पास कर हाईस्कूल में आया था। वासु रविवार को घर पर ही नहा रहा था। हैंडपंप में लगी मोटर में करंट आने से वाशु की मौत हो गई। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था।