ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra News रास्ते पर चलते गर्मी से बेहाल लोगों के लिए GNRF गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा ठंडा जल बाटा

ब्यूरो चीफ मोहम्मद गुलजार अली ठाणे महाराष्ट्र

कल्याण: गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन संस्था द्वारा गर्मी से बेहाल रास्ते पर चलते लोगों को मुंबई से सटे कल्याण स्टेशन के करीब ठंडा जल पिलाया गया, ठंडा पानी पिलाने का स्टॉल सुबह 10 बजे से दुपहर 2 बजे तक लगाया गया, जिसमे (GRNF) संस्था के सभी सदस्य शामिल रहे, यह संस्था पूरे भारत में सय्यद आरिफ अली अत्तारी के नेतृत्व में काम करती है, GNRF संस्था द्वारा इस गर्मी के महीने में बॉम्बे, कोपरखैरने, भिवंडी, कल्याण और भुसावल, अहमदाबाद विभिन्न स्टेट और विभिन्न शहरों में ठंडा पानी पिलाया गया।

GNRF टीम का कहना था के हमारी टीम लोगों की सहायता के लिए काम करती है जैसे बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करना, ठंड से जखड़े लोगों को कंबल बांटना, झाड़ और पौधे शुद्ध हवा के लिए लगाना, भूखों को खाना खिलाना, गरीबों को राशन पोछाना, GNRF के नाम से क्लिनिक भी खोली गई गरीबों के लिए, स्पेशल दिनों में जैसे 26 जनवरी ईद मिलाद के मोकोपर हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंस को फ्रूट्स बाटना, ब्लड डोनेशन कैंप लगाना दीगर ऐसे बहुत से काम है। जो हम करते आए है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button