केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
देश की रक्षा के लिए दिया गया जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल, मध्यप्रदेश
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और आजादी के 75 साल बाद हम संतोष से कह सकते हैं कि हम अपने गंतव्य की ओर निश्चित रूप से दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ और द्रुत गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश द्वारा हासिल की गई अनगिनत उपलब्धियों की नींव में देश के वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान है। उन्होंने कहा कि देशभर के पुलिस बलों और सीएपीएफ के 35000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए दिया गया जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारत इसी प्रकार से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता जाएगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देशभर के पुलिसबल देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं और अपनी ड्यूटी निभाते हैं और इसी कारण भारत जैसा विशाल हमारा देश आज विकास के रास्ते पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्यों में आतंकवादियों से लेकर छोटे अपराधों का सामना करना, बड़े जनसमूह के दौरान व्यवस्था बनाए रखना और आपदा और दुर्घटनाओं के समय सबसे पहले पहुंचकर लोगों की जान बचाना शामिल है। शाह ने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने कोविड महामारी का सामना किया है और भारत में इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासोंमें हमारे देश के पुलिसबलों के जवान सबसे आगे रहे हैं। शाह ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने और लॉकडाउन के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे तरीके से निभाई हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी चिंता किए बिना ये जिम्मेदारियां निभाईं और इन्हीं संगठित प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत कोविड महामारी के कठिन दौर से सफलता के साथ बाहर आ गया है। शाह ने कहा एनसीसी कैडेट्स को रोजगार में प्रोत्साहन देकर पुलिसबलों में ट्रेन्ड मैन पावर उपलब्ध हो, इसके लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।‘सी’,’बी’ और ‘ए’ सर्टिफिकेट के लिए 5%,3% और 2% मार्क्स का ग्रेस दिया जा रहा है।